मिक्सिंग प्लांट पर बदमाशों ने की गोलीबारी, एक जख्मी
रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहसराय हॉल्ट और पचासा मोड़ के बीच शनिवार को करीब 1:30 बजे फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई.
बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहसराय हॉल्ट और पचासा मोड़ के बीच शनिवार को करीब 1:30 बजे फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई. मिक्सिंग प्लांट के सामने हुई इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 5–6 अज्ञात अपराधियों द्वारा मिक्सिंग प्लांट के सामने अचानक फायरिंग की गई, जिसमें इमादपुर निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता स्वर्गीय रामप्रसाद यादव को गोली लगने से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना के थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. घायल राजेश कुमार को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. पुलिस के अनुसार घायल का इलाज जारी है और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब के विशेषज्ञों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं ताकि अपराधियों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2), बिहारशरीफ द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस तकनीकी और मानवीय अनुसंधान की सहायता से अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. मामले में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
