बर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनें किसान, नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ अनुदान

बर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. लेकिन इसका उत्पादन आप तभी कर सकते हैं जब आपके यहां इसकी बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी होगी.

By AMLESH PRASAD | March 28, 2025 9:29 PM

बिहारशरीफ. बर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. लेकिन इसका उत्पादन आप तभी कर सकते हैं जब आपके यहां इसकी बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी होगी. आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यह बातें शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में बर्मी कंपोस्ट उत्पादन के चल रहे दस दिनी प्रशिक्षण के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग रोजी रोजी की तलाश में घर परिवार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में जाकर काम कर रहे हैं. अगर थोड़ी सी सूझबूझ से काम लें और कृषि विभाग व आत्मा द्वारा संचालित बर्मी कम्पोस्ट, मधुमक्खी पालन, मशरूम आदि का पूरी ईमानदारी व समर्पण भावना के साथ ट्रेनिंग लें तो वह अपने घर में ही दस से बीस हजार रूपये कमा सकते हैं और परिवार के साथ रहकर उनके सुख दुख का ख्याल रख सकते हैं. नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ अनुदान भी : परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने आगे बताया कि बर्मी कंपोस्ट उत्पादन के लिए आत्मा द्वारा दस दिनों का नि:शुल्क प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावे कंपोस्ट यूनिट लगाने वाले इच्छुक किसानों को बर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापित करने के लिये पचास प्रतिशत का सरकार द्वारा अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता है. छोटे बड़े उपकरणों से कराया परिचित : प्रशिक्षण सत्र के दौरान एटीएम सह ट्रेनर मनोरंजन कुमार ने बर्मी कंपोस्ट उत्पादन में प्रयुक्त सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े उपकरणों से प्रशिक्षुओं का परिचय कराया और इस कंपोस्ट को बनाने की विधि से लेकर इस दौरान बरते जाने वाली सावधानियों की बिंदुवार चर्चा की. आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बर्मी कंपोस्ट उत्पादन का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा हो गया है. इसलिए अब इन प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए शनिवार को दीपनगर स्थित प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राम के फार्म पर विजिट कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है