स्वास्थ्य व योग शिविर में जरूरतमंदों को मिली नि:शुल्क सेवा

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा रविवार को एक सराहनीय पहल के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर और नि:शुल्क योग सत्र का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 8, 2025 8:56 PM

बिहारशरीफ. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा रविवार को एक सराहनीय पहल के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर और नि:शुल्क योग सत्र का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य जरूरतमंदों और निःसहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है. स्वास्थ्य शिविर में बिहारशरीफ के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 175 से अधिक मरीजों को परामर्श और इलाज दिया. डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग), डॉ. इंद्रजीत कुमार और डॉ. उमेश कुमार सिंह (फिजिशियन), डॉ. सुमित राज (हड्डी एवं नस रोग), डॉ. देवेंद्र प्रसाद (नेत्र), डॉ. रवि कुमार (दंत), डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथैरेपिस्ट) और डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथी) जैसे विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी. शिविर में 45 लोगों की मधुमेह जांच, 65 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच (मेडिब्रिज डायग्नोस्टिक सेंटर के संजय कुमार द्वारा), तथा 33 लोगों को होम्योपैथिक परामर्श व नि:शुल्क दवा वितरण (डॉ. गौतम कुमार द्वारा) किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉ. गौतम कुमार के निरंतर योगदान पर विशेष आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक रविवार को होम्योपैथिक सेवा और दवा वितरण की व्यवस्था की जाएगी. शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्यों में सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, एडवोकेट शंभू कश्यप, बृज बिहारी, प्रो. स्वधर्म, राकेश कुमार, राजीव कुमार, एएनएम मुस्कान कुमारी व पंकज चंद्रमणि प्रसाद शामिल रहे. रेड क्रॉस भवन में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन : रविवार को रेड क्रॉस के विस्तारित भवन (श्रम कल्याण केंद्र) में योग गुरु राम प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 35 से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने शारीरिक व मानसिक विकारों से मुक्ति हेतु प्रभावी योग अभ्यास कराए. रेड क्रॉस सोसाइटी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर व योग अभ्यास में भाग लेकर खुद को स्वस्थ और जागरूक बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है