चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने का भय और नंबर बढ़ाने लालच देकर छात्रों और उनके अभिभावकों से ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी अमन कुमार, शिशुपाल कुमार, विश्वकर्मा कुमार और अस्थावां थाना क्षेत्र के मलवा गांव निवासी राजीव कुमार शामिल हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 22, 2025 8:47 PM

मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर करता था ठगी

बिहारशरीफ. साइबर थाना पुलिस ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने का भय और नंबर बढ़ाने लालच देकर छात्रों और उनके अभिभावकों से ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी अमन कुमार, शिशुपाल कुमार, विश्वकर्मा कुमार और अस्थावां थाना क्षेत्र के मलवा गांव निवासी राजीव कुमार शामिल हैं. साइबर डीएसपी ज्योति शंकर के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज थीं. उसी आधार पर जांच कर इनकी गिरफ्तारी की गई.गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था. ये लोग बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फोन कर फेल होने का डर दिखाते और फिर नंबर बढ़ाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे. कई अभिभावक इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है