पुलिस दल पर शराब धंधेबाजों का हमला, चार कांस्टेबल घायल
शराब की खोज में जिले के करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव पहुंची. जहां उत्पाद पुलिस के छापामार दल पर शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला कर दिया.
शेखपुरा. शराब की खोज में जिले के करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव पहुंची. जहां उत्पाद पुलिस के छापामार दल पर शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला कर दिया. शराब मामले में पकड़े एक महिला कारोबारी को जबरन छुड़ा लिया. छापामार दल के ऊपर पथराव करके चार कांस्टेबल को घायल कर दिया. छापामार दल के एक बाइक को पत्थरों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद छापामारी का नेतृत्व कर रही उत्पाद दारोगा प्रीति कुमारी द्वारा स्थानीय करंडे थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें सियानी गांव के 12 लोगों के ऊपर जानलेवा हमला करने कर एक महिला कारोबारी को शराब सहित छुड़ा लेने का आरोप लगायी. करंडे थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में राम बालक केवट और उसका पुत्र रामनाथ केवट बताया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि जब उत्पाद टीम शराब कारोबारियों के यहां छापामारी करने पहुंची. टीम के जवानों ने एक महिला कारोबारी को 10 लीटर शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला कारोबारी को पकड़े जाने के बाद अन्य कारोबारी अचानक छापामार दल पर जानलेवा हमला कर उसे छुड़ा लिया. घटना के दौरान उनलोगों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट और पथराव करने लगे. जिसमें छापामार दल के चार कॉन्स्टेबलों में चंचला कुमारी, मनीष कुमार, शंभू पांडे और अनिल पासवान घायल हो गये. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
