भाकपा माले ने ससबहना में मनाया स्थापना दिवस
अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में भाकपा माले की 56वीं स्थापना दिवस एवं 155वीं जयंती मनायी गयी.
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में भाकपा माले की 56वीं स्थापना दिवस एवं 155वीं जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ मंगल चौहान ने पार्टी के झंडा का ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही कामरेड चारु मजूमदार अमर रहें, कामरेड लेनिन अमर रहें, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, लोकतंत्र जिंदाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद, आदि गगनभेदी नारे लगाए गए. इस अवसर पर आयोजित सभा को जिला सचिव विजय कुमार विजय, प्रखंड सचिव कमलेश मानव, ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद, किसान महासभा अरियरी प्रखंड सचिव विशेश्वर महतो, इंकलाबी नौजवान सभा संयोजक प्रवीण सिंह कुशवाहा, नेता मंगल चौहान, अनीता चौहान, रामदेव रविदास, नरेश महतो, मनोज रजक, जितेंद्र मांझी, बाबूलाल महतो, बेदमिया देवी, उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया. नेताओं ने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस के फासीवादी एजेंडों को खारिज करने की बात कही. जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि भाकपा माले पार्टी की स्थापना आज ही के दिन 22 अप्रैल 1969 को की गयीथी. कामरेड चारु मजूमदार को पार्टी का पहला महासचिव बनाया गया था. स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पार्टी सदस्यों ने गरीब मजदूर–किसानों, छात्र–नौजवानों, महिलाओं के हक में संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया. सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास सोमवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक को भी काफी छोटे आयी है. जानकारी के मुताबिक बरबीघा बाजार से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर अपना गांव राजौरा लौट रहे थे. एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचने के दौरान सामने से आ रहे एक टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे. इस घटना में विजय पासवान के पुत्र रजनीश कुमार को गंभीर चोट लग गयी. सिर में चोट लगने के साथ-साथ उसका एक दाहिना पैर दो जगह से टूट गया. सड़क पर कराहते युवकों के ऊपर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तब सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में घायल रजनीश कुमार की हालत गंभीर बतायी गयी है. लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों युवक में से एक में भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. गनीमत रही की घटना के समय सड़क पर गाड़ी की आवाजाही बहुत कम थी. इसलिए एक बहुत बड़ी घटना होते-होते टल गयी. वहीं घटना के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. जबकि, घटना को अंजाम देने वाला टेंपो चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
