पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की मनायी गयी जयंती

भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 51 दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 24, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ. भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 51 दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता और अटल जी अमर रहें के नारे लगाए. जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने अटल जी को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था और उनके नेतृत्व में भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुकी है. 25 दिसंबर को जिले भर में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, तेजस्विता राधा, डा. अशुतोष कुमार, जिला मंत्री अमरेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है