भरण-पोषण के पांच वादों का किया निष्पादन

माता-पिता के भरण पोषण के लिए पांच वादों का निष्पादन एसडीओ रोहित कर्दम के द्वारा किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 26, 2025 9:21 PM

शेखपुरा. माता-पिता के भरण पोषण के लिए पांच वादों का निष्पादन एसडीओ रोहित कर्दम के द्वारा किया गया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भरण पोषण के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें सभी आवेदन माता-पिता का भरण-पोषण करने से संबंधित था. चेवाड़ा थाना के बरारी गांव निवासी रामजी नोनिया, अरियरी प्रखंड के चोढदरगाह पंचायत के कोइंदा गांव निवासी काली देवी, शहर के बंगाली पर मुहल्ला निवासी गायत्री देवी, खांडपर निवासी लाछो देवी उर्फ लता देवी, कामता गांव निवासी विधवा कुंती देवी आदि मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें पांच वादों का निष्पादित किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण करने की जिम्मेवारी उनके बच्चों और रिश्तेदारों की है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता का भरण पोषण नहीं करते हैं तो उन्हें वह अपनी संपति से बेदखल कर सकते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने-अपने माता-पिता को भरण-पोषण करने हेतु उनके पुत्रों, पुत्रवधु अच्छी तरह रखने का निदेश दिया. इसके साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी किये जाने की चेतावनी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है