हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
रहुई थाना क्षेत्र के पितौजिया गांव में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.
बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के पितौजिया गांव में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पितौजिया स्थित सिमरन चिमनी ईंट भट्ठा के पास की गई, जहां आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो (अस्थावां थाना), नीतीश कुमार उर्फ कारू (रहुई थाना), राजेश कुमार उर्फ कारू (रहुई थाना), सोनू कुमार (पितौजिया गांव), और पंकज कुमार उर्फ मंगल (नींद थाना) शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव कुमार, जो कि एक वांक्षित और 25 हजार का इनामी अपराधी है, अपने साथियों के साथ हथियार लेकर कोई बड़ा अपराध करने वाला है. सूचना के आधार पर एसटीएफ और रहुई थाना पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सिमरन चिमनी भट्ठा पर छापेमारी की. वहां पहुंचने पर पुलिस ने एक कमरे से पांचों अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा, जहां वे अपराध की योजना बना रहे थे. तलाशी में पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खाली पिस्टल मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है. इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष ललित विजय, एसआई सौरभ कुमार, संतोष कुमार सुमन, उपेंद्र कुमार राम, एएसआई सन्नी कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
