मारपीट के मामले में पांच आरोपित धराये

हरनौत के गोखुलपुर थाना के पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपी को भथीयार गांव से गिरफ्तार किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:07 PM

बिहारशरीफ. हरनौत के गोखुलपुर थाना के पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपी को भथीयार गांव से गिरफ्तार किया है. वहीं एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्ष में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें सुरेश यादव के पुत्र विकाश उर्फ रॉकी व सुधीर यादव, दिलीप यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा अजय यादव के पुत्र सोनू व मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एफआईआर दर्ज करते हुए प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है