ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने पाया काबू
हरनौत थाना क्षेत्र के सिरसी डिहरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई, इससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश पासवान ने बताया कि इन दिनों मसूरी, सरसों और खेसारी के फसल की कटाई हो रही है.
बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के सिरसी डिहरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई, इससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश पासवान ने बताया कि इन दिनों मसूरी, सरसों और खेसारी के फसल की कटाई हो रही है. रविवार को डिहरा गांव के खंधे से ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए फसल के अवशेष को ले जा रहा था, इसी बीच बिजली के पोल पर हुए शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ट्रैक्टर के डल्ला पर गिर गया और उसमें अचानक आग लग गई. ट्रैक्टर मालिक प्रमोद राम और किसान मुकेश राम ने बताया कि फसल और ट्रैक्टर का डल्ला पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित ने अंचलाधिकारी कोआवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
