भाई से जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी

थरथरी थाना क्षेत्र के पेन्दापुर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 16, 2025 10:23 PM

थरथरी़ थरथरी थाना क्षेत्र के पेन्दापुर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक भाई घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय सुवेश यादव और उमेश यादव के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई. आरोप है कि उमेश यादव ने लाठी-डंडे से हमला कर सुवेश यादव को घायल कर दिया. सुवेश यादव ने थरथरी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि तीन भाइयों में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा नहीं हो सका है और वे बराबरी का हिस्सा मांग रहे थे, जिस पर यह विवाद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है