श्री नीब करौरी बाबा जी के प्रतिष्ठा दिवस पर भंडारा

श्री नीब करौरी महाराज जी के श्री कैंची धाम (नैनीताल) के प्रतिष्ठा दिवस (वार्षिकोत्सव) के पावन अवसर पर बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में रविवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. श्रद्धा, भक्ति और सेवा के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 9:13 PM

बिहारशरीफ. श्री नीब करौरी महाराज जी के श्री कैंची धाम (नैनीताल) के प्रतिष्ठा दिवस (वार्षिकोत्सव) के पावन अवसर पर बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में रविवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. श्रद्धा, भक्ति और सेवा के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संध्या 5 बजे से 8 बजे तक प्रसाद ग्रहण किया. इस भक्ति पूर्ण आयोजन में समाजसेविका रीता कुमारी, नालंदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सचिव डॉ. पदमा कुमारी, समाजसेवी अमित मुखिया, तनिष्क व द अरविंद स्टोर, बीबा के प्रोपराइटर उमाकांत कुमार गुप्ता, न्यू एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट के ज्योतिषाचार्य रंजीत कुमार सिन्हा (हस्तरेखा, वास्तु एवं अंक शास्त्र विशेषज्ञ), प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार, मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स प्रा.लि. के निदेशक सुभाष कुमार, और अधिवक्ता शुभम सम्भव की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी महाराज जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. भक्तों में आयोजन को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला.यह भंडारा समाजिक सौहार्द, भक्ति और सेवाभाव का अनुपम उदाहरण बना, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने मिलकर भागीदारी निभाई। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं व स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है