खेलने निकला बच्चा नहीं लौटा घर, सुबह खंधा में मिला शव, पिता की प्रेमिका पर हत्या का आरोप
चंडी थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव स्थित कल्याणपुर वाली खजाना खंधा से मंगलवार की सुबह एक आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
चंडी (नालंदा). चंडी थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव स्थित कल्याणपुर वाली खजाना खंधा से मंगलवार की सुबह एक आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी निरंजन कुमार के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने करौटा–राजगीर टूरिस्ट वायपास को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. मृतक के चाचा मनीष कुमार ने बताया कि अंकित एक तेज-तर्रार और चंचल बच्चा था. वह सोमवार की शाम खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. पूरा परिवार रात भर परेशान था और मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले, तब खजाना खंधा में उसका शव देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के गले में रस्सी बाँधकर हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं आरोप लगाया कि मृतक के पिता का मंगलचक (बाढ़) की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी महिला द्वारा ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की जा रही थी. परिजनों का दावा है कि महिला ने रुपये नहीं देने पर निरंजन या उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी आधार पर परिजन महिला पर अंकित की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. फिलहाल बच्चे की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
