हिलसा में किसान की गोली मारकर हत्या
थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कोयरी टोला में झोपड़ीनुमा घर में शो हुए बुजुर्ग को बदमाशों ने सीने मे गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया बिगहा या कौशिक नगर गांव निवासी स्व रामकेश्वर प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र खिरोधर यादव के रूप में किया गया है.
हिलसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कोयरी टोला में झोपड़ीनुमा घर में शो हुए बुजुर्ग को बदमाशों ने सीने मे गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया बिगहा या कौशिक नगर गांव निवासी स्व रामकेश्वर प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र खिरोधर यादव के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि हमारे पिता करीब लगभग 20 वर्षों से गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित दक्षिणी कोयरीटोला में रहकर सरोज प्रसाद की खेती-बाड़ी व अन्य काम संभाल रहे थे. शनिवार की अहले सुबह जमीन मालिक सरोज प्रसाद ने फोन से सूचना दिये कि आपको पिता को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दिया है, जिसके बाद दक्षिणी कोयरी टोला पहुंचे तो देखा कि सीने में गोली लगा हुआ है और बेड से नीचे खून से लथपथ लेटे हुए हैं. उन्होंने बताया को शुक्रवार को जमीन मालिक के भतीजा पास के जमीन में मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे. उसी में पिता एवं उनके भतीजा संतोष कुमार से विवाद हुआ था, उसी विवाद में गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना के सूचना के उपरांत हिलसा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया, मृतक के दो बेटा एक बेटी है. बेटी की शादी लगा हुआ था, घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है एवं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा. घटना की सूचना के उपरांत भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे. इसी बीच जमीन मालिक सरोज प्रसाद एवं भतीजा संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे थे तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों पर हमला कर दिया, तभी पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद दोनों को ग्रामीणों से बचाकर थाना लाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र राजू चौधरी चंडी थाना में अपने नाना के जगह जगह चौकीदार के रूप में कार्य कर रहा है. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
