करेंट से किसान की मौत, दूसरा झुलसा
सदर प्रखंड के गगरी गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. जबकि उसे बचाने पहुंचा युवक गंभीर रूप से झुलस गया.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के गगरी गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. जबकि उसे बचाने पहुंचा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक देवेंद्र सिंह,स्वर्गीय लखन सिंह का पुत्र बताया गया है. जबकि,घायल युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है. इस संबंध में बताया गया कि खेत से काम कर देवेंद्र सिंह अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में उच्च विद्युत् शक्ति के टूटे विद्युत तार की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए. उन्हें बचाने के लिए पास मौजूद राकेश कुमार आगे बढ़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.सूचना मिलने पर सिरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम भी गांव पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
