करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

सारे थाना क्षेत्र के भिखनीबिघा गांव में शनिवार को खेत पटवन के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 14, 2025 9:52 PM

अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र के भिखनीबिघा गांव में शनिवार को खेत पटवन के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के स्वर्गीय गुलाम महतो के 72 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि शिव प्रसाद खेत की सिंचाई के लिए जा रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष देखा गया. किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई के लिए विभाग बिना पोल और तार के अस्थायी कनेक्शन दे देता है, जिससे किसान बांस-बल्लों के सहारे तार खींचकर समरसेबल पंप का उपयोग करते हैं. इस अव्यवस्था के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता (जेई) ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, थानाध्यक्ष ऋतु रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है