लोदीपुर धनु बीघा में करेंट से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर धनु बीघा गांव में सोमवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | September 16, 2025 10:20 PM

बिहारशरीफ. छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर धनु बीघा गांव में सोमवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक की पहचान 57 वर्षीय बेचन रविदास, पिता स्वर्गीय विलास रविदास, निवासी लोदीपुर धनु बीघा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम बेचन रविदास अपनी पत्नी कालो देवी के साथ खेत में धान की मोरी पटाने गये थे. इसी दौरान खेत में पहले से गिरा 440 वोल्ट का तार उनके संपर्क में आ गया. करंट लगते ही बेचन जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गये. पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए राजगीर रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि बेचन रविदास ही परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनके पीछे पत्नी के अलावा पांच पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. इनमें एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी बच्चे अभी अविवाहित हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सभी गहरे सदमे में हैं. सूचना पाकर छबीलापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. गांववालों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है. लोगों का कहना है कि तार कई दिनों से खेत में गिरा हुआ था, जिसकी सूचना कई बार दी गयी थी, लेकिन समय पर सुधार नहीं किया गया. ग्रामीणों ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है