विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर जताया शोक

अहमदाबाद से लंदन जा रही एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना में 170 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:37 PM

बिहारशरीफ. अहमदाबाद से लंदन जा रही एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना में 170 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. इस हदयविदारक हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने इस भीषण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा, “यह देश के लिए अत्यंत दुखद क्षण है. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. हम ईश्वर सेर प्रार्थना करते हैं कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. सरकार को चाहिए कि वह घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए. राजद नेता ने अपील की कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हो, ताकि उन्हें भावनात्मक और सामाजिक समर्थन मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है