जनवरी में होगा प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होने वाला है.
By AMLESH PRASAD |
December 30, 2025 10:11 PM
बिहारशरीफ. प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होने वाला है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है, जिसमें देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा से जुड़े तनाव, अनुभव और सकारात्मक तैयारी पर चर्चा करते हैं. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम छात्र- शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए काफी उपयोगी है. परीक्षा की घबराहट को लेकर जो छात्र परेशान हैं, वे इस कार्यक्रम से जुड़कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रेरणादायक प्रधानमंत्री हैं. उनके साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर छात्र- शिक्षक तथा अभिभावक काफी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र शिक्षक अथवा अभिभावक कार्यक्रम से जुड़कर प्रधानमंत्री से सलाह अथवा सुझाव भी ले सकते हैं. विशेष रूप से वैसे विद्यार्थी जो किसी बात का जवाब का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का नौवां संस्करण है. वर्तमान में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिले के काफी कम संख्या में छात्र- शिक्षक तथा अभिभावक रजिस्ट्रेशन करा सके हैं. इसलिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से इस लोकप्रिय कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित है.
...
प्रतियोगिता में भाग लेकर पा सकते हैं प्रमाण पत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के नवे संस्करण में शामिल होकर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकगण प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए वे कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) आधारित प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. जो प्रतिभागी गतिविधि पूरी करेंगे, उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
आठवां संस्करण ने बनाया था गिनीज बुक रिकॉर्ड : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8 वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. इसमें 245 देशों के विद्यार्थी, 153 देशों के शिक्षक और 149 देशों के अभिभावक शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए थे, जबकि देशभर में आयोजित जन आंदोलन की गतिविधियों में 1.55 करोड़ लोगों ने भाग लिया. इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 5 करोड़ लोगों की भागीदारी दर्ज की गई थी, जो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाती है. यह कार्यक्रम अपनी लोकप्रियता के कारण गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है