दीपावली पर शहर से लेकर गांव तक हर घर रहा रोशन
दीपावली का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शहर से लेकर गांव की हर गलियां रौशनी से चकाचौंध रही.
शेखपुरा. दीपावली का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शहर से लेकर गांव की हर गलियां रौशनी से चकाचौंध रही. लोगों ने अपने मकानों और दुकानों के साथ ही प्रतिष्ठानों को बेहद ही आकर्षक ढंग से रंग -बिरंगी रौशनी से सजा रखा था. जिससे गांव से लेकर शहर तक का आकर्षक नजारा देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर बच्चों ने फुलझड़ी जलाकर और पटाखे फोड़ कर रौशनी के इस पर्व दीपावली के जश्न को धूमधाम से मनाया. लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में धन की देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा -अर्चना कर समृद्धि और सुखमय जीवन की कामना की. पूजा- पाठ का कार्य देर रात तक चलता रहा. इस अवसर पर लोगों ने अपने परिवार तथा इष्ट मित्रों के बीच मिठाईयां वितरित कर त्यौहार को खुशीपूर्वक हर्षोउल्लास के साथ मनाया. इसके पहले घर और दुकानों की साज-सज्जा को लेकर लोग सुबह से ही अपने घर की साफ-सफाई और बेहतरीन तरीके से सजावट को लेकर जुटे रहे. शाम ढलने के बाद लोगों ने अपने घरों और दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के आगे रंग-बिरंगे लड़ियों, मोमबत्ती और दीए जलाकर अपने घरों को रोशन किया. उसके बाद बच्चों और युवाओं ने जमकर पटाखे चलाये. पटाखे को शोर देर रात गूंजता रहा.
मिट्टी के दीये का जमकर हुआ प्रयोग
दीपावली पर रंग-बिरंगी बिजली के आकर्षक बल्ब की साज-सज्जा के बावजूद लोगों ने अपने घरों में पारंपरिक तौर पर वर्षों से के मौके पर इस्तेमाल किये जाने वाले मिट्टी के दीये का भी जमकर प्रयोग किया. अधिकांश लोगों ने अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाकर बेहद आकर्षक ढंग से सजावट कर घर को रौशन किया. इस अवसर पर कई घरों में बच्चों ने घरौंदे बनाकर उसकी सजावट करने के साथ ही रंग-बिरंगी मिठाइयों भी सजावट कर पूजा-पाठ की.
रंगोली का बना क्रेज त्योहार के मौके पर इन दिनों घर की सजावट में रंगोली बनाने का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बार दीपावली भी लोगों के घरों में रंगोली बनाने का क्रेज देखा गया. अधिकांश घरों में महिलाओं ने आकर्षक ढंग से रंगोली बनाकर दीपावली के इस त्योहार में आने वाले मेहमानों और अतिथियों के स्वागत में तैयार दिखाई दिये. रौशनी के इस पर्व के बीच रंगोली की आकर्षक कलाकारी लोगों को बेहद लुभावना लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
