बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

गुरुवार को शहर के वीआईपी और कटरा फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे की बिजली सेवा बाधित रहेगी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 11, 2025 9:35 PM

शेखपुरा. गुरुवार को शहर के वीआईपी और कटरा फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे की बिजली सेवा बाधित रहेगी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जिले के बाजितपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शेखपुरा पावर सब स्टेशन से डेडीकेटेड इंजीनियरिंग फीडर की सेवा को स्टॉल करना है जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से विद्युत विभाग कटरा और वीआईपी फीडर में बिजली सेवा को बंद रखा जायगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि पावर सब स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज तक कई स्थानों पर वीआईपी और कटरा फीडर की लाइन को पार कर आगे तक जाना है जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से दोनों फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रखने की बात कही. इसके लिए उन्होंने अपने दोनों विद्युत फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं पानी सहित अन्य जरूरी काम को पूर्ण कर लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है