सीपीआइ का शाखा सम्मेलन में सदस्यों का हुआ चुनाव

सीपीआई पार्टी का मटोखर शाखा सम्मेलन कामरेड मालती देवी की अध्यक्षता और प्रभारी अंचल सचिव निधीश कुमार गोलू एवं वीरेंद्र पांडेय के देख रेख में देर रात संपन्न हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 16, 2025 10:20 PM

शेखपुरा. सीपीआई पार्टी का मटोखर शाखा सम्मेलन कामरेड मालती देवी की अध्यक्षता और प्रभारी अंचल सचिव निधीश कुमार गोलू एवं वीरेंद्र पांडेय के देख रेख में देर रात संपन्न हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से शंकर प्रसाद सचिव और उपेंद्र महतो सहायक सचिव और 10 अंचल सम्मेलन के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए. बैठक में जनता के ज्वलंत सवाल और जन कल्याणकारी योजनाओं मे हो रही गडरी पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया, साथ ही साथ जनगोलबंदी कर आगे के आंदोलन के लिए रणनीति भी बनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम जिले के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ 17 जून को शेखपुरा सिविल सर्जन के समक्ष प्रस्तावित धरना में बड़ी संख्या में जुट कर चलने की फैसला ली गई है. बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी अंचल सचिव निधीश कुमार गोलू ने कहा कि देश की मौजूदा एनडीए की सरकार किसान मजदूर छात्र नौजवानों के हितकर साबित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है