लंबित मामलों का जल्द करें निबटारा : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने रहुई थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस अवसर पर आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 26, 2025 9:15 PM

बिहारशरीफ. पुलिस अधीक्षक ने रहुई थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस अवसर पर आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं. पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए. कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए आदेश जारी किए गए. कार्यक्रम के बाद, पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अभिलेख, मालखाना, हाजत, सीसीटीएनएस, साफ-सफाई और विधि-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने थाना कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाते हुए जनता के विश्वास को बनाए रखें. जनता दरबार का आयोजन स्थानीय लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम माना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है