ग्राम सभा में विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 24, 2025 8:58 PM

अरियरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया गुड़िया कुमारी ने की.इस अवसर पर पंचायत सचिव, स्वच्छता कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत प्रतिनिधि पप्पू चौहान, उप-सरपंच रामदास सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे.ग्राम सभा के दौरान जॉब कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, नली-गली योजना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई और संबंधित आवेदनों को लिया गया. मुखिया गुड़िया कुमारी ने बताया कि यह ग्राम सभा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत आयोजित की गई है, जिसमें पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.उन्होंने जानकारी दी कि दूसरी ग्राम सभा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा. उन्होंने पंचायतवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने गांव के विकास से जुड़ी योजनाएं प्रस्तुत करें, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है