नीतीश की अगुवाई में तेजी से हो रहा विकास: मंत्री

जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा पहुंचे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 10:03 PM

बरबीघा. जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. मंच पर समाजसेवी अरविंद कुमार और अजय सिंह की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बुके,अंग वस्त्र और शाल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह, नवादा के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, शेखपुरा के वर्तमान विधायक विजय सम्राट तथा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली शामिल हुए. अपने संबोधन में मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. जिस समय नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता मिली थी उस समय राज्य का सालाना बजट महज 24000 करोड़ था.जबकि पिछले 20 वर्षों में उनके नेतृत्व में यह बढ़कर 3 लाख करोड़ से अधिक का हो चुका है. बिहार का हर एक गांव अब मुख्य सड़क से जुड़ चुका है. राज्य में शिक्षा स्तर में भी काफी सुधार हुआ है. चौथी या पांचवी क्लास के बाद स्कूल नहीं जाने वाली राज्य की लड़कियां आज ग्रेजुएट हो रही है. उन्हें साइकिल पोशाक और छात्रवृत्ति योजना देकर मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 20 साल पहले बिहार में सड़कों की स्थिति क्या थी किसी से छिपी हुई नहीं है. लेकिन वर्तमान में बिहार के हर एक जिले में सड़क निर्माण के कार्य में तेजी आई है. अकेले शेखपुरा जिला में ढाई सौ करोड़ से अधिक की लागत से कई सड़के और पुल पुलिया का निर्माण होना है. बोले अशोक चौधरी बरबीघा से मै या मेरा परिवार नहीं लड़ेगा चुनाव उन्होंने बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ने की अटकलें पर भी खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा कि मैं या मेरा परिवार का कोई भी सदस्य बरबीघा से चुनाव नहीं लड़ेगा. बरबीघा से लगाव होने का कारण का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं राजनीतिक रूप से जहां भी हूं उसमें बरबीघा की जनता का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए महादेव जब भी हमारी ताकत में वृद्धि करते हैं मैं सबसे पहले बरबीघा की भलाई के लिए सोचता हूं. मैं जब तक जीवित हूं तब तक बरबीघा और यहां के लोगों की विकास और भलाई के लिए सोचता रहूंगा.इसके अलावा उन्होंने बरबीघा के दिवंगत राजनीतिज्ञ समाजसेवी स्वर्गीय रामनरेश सिंह, सहदेव सिंह ,भागीरथ सिंह सहित अन्य लोगों की अलग-अलग जगह पर प्रतिमा लगवाने की बात कही. जिसका लोगों ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया. अंत में क्षेत्र के जाने-माने स्केच आर्टिस्ट अंकित त्रिवेदी के द्वारा मंत्री अशोक चौधरी और सांसद विवेक ठाकुर को हाथ से बनायी हुई तस्वीर भेंट की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस कुमार, हरिशंकर कुमार, कुणाल कुमार, मनोज यादव दीपक कुमार, सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में जिले भर से जदयू, भाजपा और लोजपा के सैकड़ो छोटे और बड़े नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है