चांदी वृंदावन पहाड़ पर मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा आयोजित करने की मांग
माता शबरी एवं प्रभु श्री राम का प्रेम संबंध भारतीय धर्म एवं संस्कृति में आस्था विश्वास प्रेम सद्भाव भाईचारा समानता का अद्वितीय उदाहरण है.
शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदी वृंदावन पहाड़ पर स्थित माता शबरी मेला परिसर को व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समृद्धि यात्रा यहां आयोजित करने की मांग उठ रही है. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू चंद्रवंशी ने जिलाधिकारी शेखर आनंद को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के आगामी प्रस्तावित समृद्धि यात्रा का कार्यक्रम हजरतपुर मडरो पंचायत के चांदी वृंदावन पहाड़ के ऊपर सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष भादो पूर्णिमा के दिन यहां भव्य माता शबरी मेला का आयोजन किया जाता है. मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यह मेला जिले की पहचान बनती जा रही है. माता शबरी एवं प्रभु श्री राम का प्रेम संबंध भारतीय धर्म एवं संस्कृति में आस्था विश्वास प्रेम सद्भाव भाईचारा समानता का अद्वितीय उदाहरण है. इसलिए माता शबरी और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का प्रेम संबंध को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान हेतु माता शबरी मेला को राजकीय स्तर पर महोत्सव के रूप में मनाया जाने की आवश्यकता है. दूसरी ओर चांदी वृंदावन पहाड़ का भी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व है. ऐसी मान्यता है कि भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध महाराज का एक सेनापति चांदूक का निवास इस पहाड़ पर था. सेनापति चांदूक के द्वारा पहाड़ के ऊपर माता सिद्ध वाणी भवानी मंदिर की स्थापना किया गया. पांच पांडव महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान माता सिद्धवानी भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर विजय प्राप्त का वरदान प्राप्त किया था. इसलिए मुख्यमंत्री की आगामी जिला यात्रा भ्रमण कार्यक्रम चांदी वृंदावन पहाड़ के ऊपर सुनिश्चित किया जाए. 15 फरवरी को समृद्धि यात्रा पर आयेंगे सीएम शेखपुरा. 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा निकल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी माह में शेखपुरा आयेंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के संबंध में जारी विज्ञप्ति से मिली जानकारी में यह बात कही गयी है. हालांकि जिला प्रशासन ने इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जिला प्रशासन भी अब सीएम के संभावित यात्रा की तैयारी को लेकर स्थल चयन में अपना ध्यान देने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
