डीलरों को भी तौल कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये

बिहारशरीफ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जन वितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति तौल कर करे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:21 PM

हिलसा़ बिहारशरीफ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जन वितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति तौल कर करे. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल से मांगों को लेकर मिलने के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि सरकार खाद्यान्न गोदाम एवं जन वितरण विक्रेताओं के पास तौल मशीन तो उपलब्ध कराने में लगी है. लेकिन गोदाम से जन वितरण विक्रेता के दुकान तक डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले भी तौल मशीन से खाद्यान्न की आपूर्ति करने की व्यवस्था सरकार करे. नहीं तो जन वितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न गोदाम पर से ही गोदाम प्रबंधक द्वारा तौल कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय. नहीं तो डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था को समाप्त किया जाए. इसके जगह पर डीलरों को ही गोदाम से खाद्यान्न दिया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की डोर स्टेप डिलीवरी करने वालों को साथ में तौल वाली मशीन भी दी जाय. यदि यह मांगे पूरी नहीं होगी तो जल्द ही बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाकर हड़ताल करने का निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है