ससुराल आये युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां पहुंचे युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप ससुराल वालों के ऊपर लगाया है.
शेखपुरा
. ससुराल आये एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने शव बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां पहुंचे युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप ससुराल वालों के ऊपर लगाया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मृतक का शव छोड़कर घर से फरार हो गये है. यह घटना जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव की है. मृतक की पहचान नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवायी बीघा गांव निवासी पिंटू रविदास के 25 वर्ष पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गयी है. मृतक पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक इंद्रजीत कुमार के भाई अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम उनका भाई अपने एक परिजन के जन्मदिन में शामिल होने खुड़िया बाजितपुर गया हुआ था. वहां से वह बीती रात अपने ससुराल चला गया. बीती रात्रि करीब डेढ़ बजे बजे के आसपास उसे फोन कर पड़ोसियों ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. शव घर में पड़ा हुआ है, जिसके बाद में अन्य परिजनों को लेकर सुबह तीन बजे पहुंचे तो देखा कि उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. उन्होंने बताया कि जब भी ससुराल पहुंचे तब उनके ससुर सास और साला घर छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. मृतक ने चार वर्ष पहले उसने पहड़िया गांव के अवधेश रविदास की पुत्री आशा देवी के साथ प्रेम विवाह रचाया था. प्रेम विवाह से ससुराल वाले नाराज चल रहे थे. इसी कारण हत्या किए जाने की संभावना जतायी गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
