शहर के सुभाष पार्क व फिटनेस पार्क में उमड़ेगी भीड़
नववर्ष की मौज मस्ती एवं पिकनिक के लिये बिहारशरीफ शहरवासियों के लिये शहर में ही कई पसंसीदा जगह है.
बिहारशरीफ. नववर्ष की मौज मस्ती एवं पिकनिक के लिये बिहारशरीफ शहरवासियों के लिये शहर में ही कई पसंसीदा जगह है. इन जगहों पर इच्छुक लोग सैर सपाटे कर सकते हैं. परिवार संग खुशियां शेयर कर सकते हैं. नववर्ष पर शहर के कई पार्कों में भीड़ से निपटने के लिये नगर से लेकर जिला प्रशासन तक विशेष इंतजाम किये गये हैं. अगर आप प्रकृति की नैसर्गिक छटे के बीच खुशियां मनाना चाहते हैं तो शहर के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत सबसे पसंदीदा जगह बन सकती है. हिरण्य पर्वत पर पहुंचकर शहर के नजारे को देख एवं कैमरे में कैद कर सकते हैं. इस पर्वत पर पूजा स्थल से लेकर पार्क समेत मनोरंजन के लिये कई संसाधन उपलब्ध है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों के लिये भी यह जगह काफी पसंदीदा रहा है. शहर के बीचोंबीच स्थित सुभाष पार्क : शहर के बीचोंबीच अस्पताल रोड स्थित सुभाष पार्क में भी नववर्ष का आनंद ले सकते हैं. यहां घूमने टहलने के लिये पैदल पथ से लेकर ग्रीन जोन भी बना है. पार्क में ही नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है. चाट व गोलगप्पा से लेकर गुब्बारे व फूलों की खरीदारी भी लोग इस पार्क के पास कर सकते हैं. पार्क सुबह छह बजे ही खुल जाता है जिसमें लोग मॉनिंग वॉक करने पहुंचते हैं. नववर्ष में यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये विशेष चौकसी एवं व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी है. इन सभी पार्कों में भी मना सकते हैं जश्न : शहर के भरावपर एमजी रोड स्थित अनुग्रह नारायण पार्क, राजगीर मोड़ स्थित कारगिल पार्क, अंबेर चिल्ड्रेन पार्क, मामू भगीना मोड़ स्थित अत्याधुनिक फिटनेस पार्क समेत कई पार्कों में भी नववर्ष की खुशियां मनायी जा सकती है. इसके अलावे शहर के बीचोंबीच हॉस्पीटल मोड़ स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में भी नववर्ष की शुरूआत मॉर्निंग वॉक से की जा सकती है़ वहीं धर्म कर्म में रूचि रखने वाले लोग धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर एवं खंदकपर स्थित नीलकेश्वर मंदिर समेत कई छोटे बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरूआत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
