परवलपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक

रविवार को परवलपुर बाजार में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कमेटी के एकंगरसराय व परवलपुर के सचिव कामरेड प्रमोद यादव की अध्यक्षता में की गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:33 PM

परवलपुर. रविवार को परवलपुर बाजार में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कमेटी के एकंगरसराय व परवलपुर के सचिव कामरेड प्रमोद यादव की अध्यक्षता में की गयी. वैठक में सर्वप्रथम विधानसभा चुनाव के दरम्यान कामरेड विंदेश्वर यादव वैशाली, श्रीचंद महतो कतरुबिगहा, लाक्षो देवी करायपरशुराय सहित अन्य दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी व पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर कामरेड प्रमोद यादव ने 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कामरेड विनोद मिश्रा की बरसी पर संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने हाल में हुई परवलपुर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान की तीब्र निंदा की और कहा कि गरीबों की आशियाना बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाना सरकार का दमनकारी नीति है. इस मौके पर सुरेश रावत, सुदामा वि़द, राजेन्द्र राम, राजा मालाकार, शंभु कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है