अनुसुचित जाति-अनुसुचित जनजाति कल्याण मंत्री ने विकास मित्रों साथ किया संवाद
बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने समाहरणालय के मंथन सभागर में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.
शेखपुरा. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने समाहरणालय के मंथन सभागर में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने मंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर भीमराव आंबेडकर तस्वीर पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर जिलांतर्गत कार्यरत सभी 83 विकास मित्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्री के द्वारा जिलांतर्गत सभी अनुसूचित जाति टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों एवं उनके उनके शत्-प्रतिशत निष्पादन कराने के लिए सभी विकास मित्रों को धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी विकास मित्रों के लिए कारपोरेट पैकेज के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी. इस संबंध में मंत्री द्वारा बताया गया कि विकास मित्रों के लिए बिहार महादलित विकास मिशन तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुए समझौता तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुए समझौता के अंतर्गत कार्य अवधि में विकास मित्रों के दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाने पर एक करोड़ रूपये, दुर्घटना के कारण विकलांगता, अपगंता की स्थिति में 50 लाख रुपये उनके परिवारों को मिलेंगे. इसके साथ ही उनकी बेटियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. साथ ही इसके तहत विकास मित्र के कार्य अवधि में अकस्मात निधन हो जाने पर 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी. मंत्री के द्वारा विकास मित्रों को अनु जाति एवं अनु जनजाति अत्याचार निवारण के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली मुआवजा की राशि एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इसके संबंध में अनु जाति एवं अनु जनजाति के परिवारों को जागरूक करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
