20. पैसों के लेनदेन को लेकर रेलवे ठेकेदार ने पेटी कॉन्ट्रैक्टर पर चलायी गोली, जख्मी

पैसों को लेनदेन को लेकर रेलवे ठेकेदार के बीच हुई गोलीबारी की घटना ने आसपास के लोगों को दहला दिया. मंगलवार की देर संध्या यह घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के मदारीचक गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर हुई.

By AMLESH PRASAD | April 22, 2025 10:43 PM

बरबीघा. पैसों को लेनदेन को लेकर रेलवे ठेकेदार के बीच हुई गोलीबारी की घटना ने आसपास के लोगों को दहला दिया. मंगलवार की देर संध्या यह घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के मदारीचक गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर हुई. इस घटना में जहानाबाद जिला निवासी तथा पेटी कांट्रेक्टर राकेश कुमार बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने तत्काल राकेश कुमार को अपने अभिरक्षा में ले लिया और थाने लेकर चली गयी. पीड़ित ने बताया कि जहानाबाद के ही रहने वाले मुख्य ठेकेदार अमित कुमार के साथ वह लगभग दो वर्षों से बरबीघा में पेटी कांट्रेक्टर के तहत रेलवे लाइन बनाने का काम कर रहा है. पेटी ठेकेदार के तौर पर उसका भाई अनिल कुमार भी काम कर रहा है. काम करते-करते मुख्य ठेकेदार के यहां लगभग 6 से 7 लाख रुपये बकाया हो गया है. पैसों की तंगी के कारण आगे का काम कर पाना मुश्किल हो रहा था. यहां तक की मजदूरों को भी पैसा भुगतान करने के लिए हम दोनों भाइयों के पास राशि नहीं बची थी. उधर मुख्य ठेकेदार लगातार काम करने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर मुख्य ठेकेदार और पेटी कांट्रेक्टर के बीच कहां सुनी हो रही थी. मंगलवार की संध्या मुख्य ठेकेदार अमित कुमार अपने चार-पांच साथियों के साथ निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर पहुंचा. पहले राकेश कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया. पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान अमित कुमार ने अपना रिवाल्वर निकाल और कनपट्टी पर सटाकर फायर कर दिया. गनीमत रही कि राकेश कुमार अपना सर झुका लिया जिस वजह से उसकी जान बच गयी. गोली चलाते ही आसपास मौजूद गांव के लोग उस तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आता देख अमित कुमार वहां से भाग निकला. मामले को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पीड़ित से थाने पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है