राघोपुर मोहनपुर में होगा फतेह सिंह व जोरावर सिंह के नाम पर गुरुद्वारा कबीर चौरा धाम का निर्माण

गुरुद्वारा कबीर चौरा धाम मोहनपुर में ब्रह्मलीन कबीरपंथी साध्वी माता समुद्री देवी के निर्वाण पर आयोजित गुरुग्रंथ साहिब का 48 घंटे का अखण्ड पाठ संपन्न हो गया.

By AMLESH PRASAD | April 15, 2025 11:04 PM

राजगीर. गुरुद्वारा कबीर चौरा धाम मोहनपुर में ब्रह्मलीन कबीरपंथी साध्वी माता समुद्री देवी के निर्वाण पर आयोजित गुरुग्रंथ साहिब का 48 घंटे का अखण्ड पाठ संपन्न हो गया. पाठ सम्पन्न होने के पश्चात सरदार प्रेम सिंह ने संत रैदास की निर्गुण भक्ति का शबद गाते हुए भाव जगाया- प्राणी क्या तेरा क्या मेरा. इस अवसर पर गुरुद्वारा निर्माण का संकल्प लेकर निशान ध्वजारोहन तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा एवं बाल लीला गुरुद्वारा पटना सिटी के सिक्ख संगत द्वारा अरदास पूर्वक किया गया. इस अवसर पर महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने कहा माता जी का सपना था कि कबीर चौरा धाम में गुरुद्वारा का निर्माण हो. क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के सुपुत्र फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह जी के नाम पर वहां फतेहपुर और जुड़ावनपुर गांव आज भी धर्म रक्षा के लिए उन दोनों साहबजादे के आत्म बलिदान की याद दिलाती है. बाबा फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह जी के नाम पर बिहार का यह पहला गुरुद्वारा मोहनपुर राघोपुर में होगा, जो सिक्ख श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा. युवाचार्य संत विवेक मुनि महाराज ने कहा गुरुद्वारा कबीर चौरा धाम धर्म जागरण के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण और लोक कल्याणकारी होगा. इस अवसर पर सेवादार समाज कल्याण समिति के संरक्षक सरदार बलराम सिंह ने कहा ब्रजेश मुनि जी महाराज ने माता जी के सपनों को साकार करने के लिए गुरुद्वारा की स्थापना का संकल्प लेकर मातृभक्ति का जो भाव दिखाया है वह सभी पुत्रों के लिए प्रेरणादायी है. गुरुग्रंथ साहिब के 48 घंटे का अखण्ड पाठ संपन्न किया. इसमें सरदार बलराम सिंह, सरदार पाठी सिंह, सरदार रतनजीत सिंह, सरदार रवि सिंह व सरदार अवतार सिंह थे. इस अवसर पर साध्वी रेणु भारती, जयमंती देवी, गीता देवी ने निर्गुण भजन की प्रस्तुति की. कबीरपंथ के संत बाबा सतनाम दास, संत रामबलि ठाकुर, संत अशोक दास, रमन मुनि, महेश मुनि सहित अन्य साधु संत उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है