राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में आठ पीठों का गठन
13 तारीख शनिवार को जिले में पूरे देश के भारतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.
शेखपुरा. 13 तारीख शनिवार को जिले में पूरे देश के भारतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्य के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में आठ पीठों का गठन किया है. पीठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया है. न्यायालय के सभी कर्मियों को भी शनिवार की छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्य के लिए गठित सभी पीठ में सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि यह आदेश मंगलवार को प्रधान जिला जज के प्रभार में कार्य कर रही एडीजे प्रथम मधु अग्रवाल ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया है. बताया गया कि जिला प्राधिकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रथम पीठ का नेतृत्व स्वयं एडीजे मधु अग्रवाल करेंगी. वे सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों साथ-साथ केनरा बैंक से जुड़े और माप तौल के मामलों का निष्पादन करेंगे. अधिवक्ता मनोज कुमार इस पीठ में शामिल किया गया है. इसी प्रकार द्वितीय पीठ के जिम्मेदारी उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार रजक को दी गई है. उनके साथ अधिवक्ता मनीषा कुमारी को सभी प्रकार के वैवाहिक विवाद के साथ-साथ एसबीआइ बैंक और नीलम पत्र से जुड़े मामले का निष्पादन करेंगे. तृतीय पीठ में कुमार अविनाश अधिवक्ता आतोश कुमार सिन्हा के साथ वन, उपभोक्ता, श्रम, दावा, ग्रामीण बैंक के मामलों को लेंगे. उसी प्रकार सीजेएम विभा रानी को चौथी पीठ की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके साथ अधिवक्ता राम सजीवन प्रसाद को शामिल किया गया है. इसी प्रकार पांचवें पीठ में एसीजेएम समीर कुमार के साथ अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद सुलहनीय मामलों के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के बैंकों का निष्पादन करेंगे. छठे पीठ में एसडीजेएम श्वेता चौधरी के साथ अधिवक्ता गौरव कुमार बैंक आफ बड़ौदा पंचायत सहित अन्य मामलों का निष्पादन करेंगे. सातवें पीठ में मुंसिफ रोहित रंजन के साथ अधिवक्ता शक्ति धर प्रसाद सिंह के साथ इंडियन बैंक के मामलों का निष्पादन करेंगे और अंतिम आठवें पीठ में न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार वर्मा अधिवक्ता इरशाद अहमद के साथ यूको बैंक आदि के मामलों का निपटारा करेंगे. प्रचार रथ आज होगा रवाना : उधर, राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर 10 सितंबर बुधवार को न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन रवाना किया जायेगा. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने बताया कि प्रधान जिला जज प्रभारी मधु अग्रवाल इस प्रचार रथ को न्यायालय परिसर के न्याय वाटिका के समीप से हरी झंडी देखकर रवाना करेगी. यह प्रचार रथ जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों के साथ-साथ बैंक ऋण, ग्राम पंचायत कचहरी के मामले, श्रम विवाद, वैवाहिक विवाद आदि मामले निष्पादित किए जायेंगे. इसे लेकर बड़ी संख्या में पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नोटिस भी भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
