पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के निधन पर जताया शोक

पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के निधन पर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति बाबू राष्ट्रीय जनता दल के मजबूत स्तंभ थे

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:53 PM

बिहारशरीफ. पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के निधन पर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति बाबू राष्ट्रीय जनता दल के मजबूत स्तंभ थे उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दम तक पार्टी के नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. पूर्व विधायक राकेश कुमार रोशन एवं प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारीक ने कहा कि राजनीति बाबू राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित नेता एवं सादगी के प्रति मूर्ति थे. उनके निधन के खबर सुनते ही जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के झंडा को झुका दिया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ,प्रधान महासचिव सुनील यादव पूर्व प्रत्याशी सुनील साव, महानगर अध्यक्ष खुर्शीद आलमअंसारी ,प्रमोद गुप्ता ,दीपक कुमार सिंह ,पप्पू यादव ,मनोज यादव, अरुण कुमार कल्लू मुखिया ,विनोद प्रसाद ,पवन यादव, महेश यादव अधिवक्ता ,अनिल कुमार अकेला , नवल यादव मोहम्मद शहाबुद्दीन ,रामाशीष यादव, राजो पासवान, रामाशीष चौधरी ,जीतू यादव ,संजीत कुमार राय ,नगीना यादव, मंटू यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है