पति से हुए विवाद में पत्नी ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या

पति से हुए विवाद को लेकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थानीय सदहा गांव की है.

By AMLESH PRASAD | July 14, 2025 10:47 PM

सरमेरा़ पति से हुए विवाद को लेकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थानीय सदहा गांव की है. मृतका सदहा गांव निवासी धर्मराज महतो की 20 वर्षीया पत्नी अनीषा देवी थी. घोसवरी थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी मृतका के मायके के परिजनों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दीया. सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. गहन जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत 10 दिनों से लगातार मृतका का अपने पति के साथ विवाद हो रहा था. जिसके कारण उसने साड़ी का फंदा बनाकर छत की कड़ी के सहारे झुलकर अपनी जान गवां दी. पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से मृतका का पति फरार है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है