biharsharif news : बरबीघा सीट से जनसुराज प्रत्याशी बने कैप्टन मुकेश
biharsharif news : 15 या 16 अक्तूबर को नामांकन का किया एलान
शेखपुरा. बरबीघा विधानसभा के लिए कैप्टन मुकेश को जनसुराज ने सिंबल देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कैप्टन मुकेश ने मंगलवार को एनआर कटवाकर 15 या 16 अक्तूबर को नामांकन का एलान किया है. मंगलवार को बरबीघा के निजी सभागार में कैप्टन मुकेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने बिहार में रोजगार, शिक्षा, रोजगार, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं समृद्ध परिवार निर्माण का नारा दिया है. बरबीघा प्रखंड को अनुमंडल बनाने का स्थानीय मुद्दा को भी उन्होंने चुनावी एजेंडा बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर सामस गांव निवासी व समाजसेवी चमन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर बरबीघा के प्रथम विधायक कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ़ लाला बाबू के भतीजे डॉ प्रोफेसर सुधीर मोहन शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जनसुराज और उनके संस्थापक प्रशांत किशोर ने जिस प्रकार बिहार में बदलाव के लिए एजेंडा तैयार किया है, उससे काफी प्रभावित हूं. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी से मैं ताल्लुक नहीं रखता लेकिन वैचारिक रूप से जनसुराज और कैप्टन मुकेश के विचारों से प्रभावित हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेताओं में पैन पंचायत के सरपंच अजय सिंह, पूर्व सरपंच धनंजय कुमार सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
