एआइयू बेस्ट प्रैक्टिस पोस्टर प्रतियोगिता में बीएसयू को मिला प्रथम पुरस्कार
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआइयू) द्वारा आयोजित थीम आधारित बेस्ट प्रैक्टिस पोस्टर प्रतियोगिता में बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
राजगीर. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआइयू) द्वारा आयोजित थीम आधारित बेस्ट प्रैक्टिस पोस्टर प्रतियोगिता में बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. अजीत कुमार ने प्राप्त किया. यह उपलब्धि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, के दूरदर्शी मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय द्वारा अपनाये गये नवाचारपूर्ण और आधुनिक शैक्षणिक दृष्टिकोण का प्रतिफल मानी जा रही है. यह पुरस्कार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ ईस्ट ज़ोन वाइस चांसलर्स मीट 2025–26 के दौरान प्रदान किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 22 और 23 दिसंबर को किया गया है. इसमें पूर्वी क्षेत्र के अनेकों विश्वविद्यालयों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रथाओं का प्रदर्शन किया था. बिहार खेल विश्वविद्यालय को यह सम्मान थ्योरी के लिए इंटरैक्टिव पैनल के साथ अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम विषय पर प्रस्तुत पोस्टर के लिए दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शित पोस्टर में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित, इंटरएक्टिव और छात्र-केंद्रित स्मार्ट क्लासरूम की प्रभावशाली अवधारणा को प्रस्तुत किया गया है. यह मॉडल सैद्धांतिक शिक्षण को अधिक प्रभावी, रोचक और व्यावहारिक बनाता है. इससे छात्रों की सहभागिता और सीखने की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, कुलसचिव रजनीकांत सहित विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. सभी ने इसे टीम वर्क और सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए कुलाधिपति के मार्गदर्शन के प्रति आभार जताया है. यह सम्मान बिहार खेल विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी नवाचारी खेल विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
