13 लाख की लागत से ईंट सोलिंग व पीसीसी ढ़लाई

हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में लाखों रुपए की लागत से ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:22 PM

बिहारशरीफ. हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में लाखों रुपए की लागत से ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है. वहीं ईओ सौरभ सुमन ने रविवार को बताया कि ईंट सोलिंग में नीचे जमीन पर मिट्टी समतल कर ईंटों को बिछाई जाती है जमीन को स्थिर किया जाता है और फिर पीसीसी ढलाई (सीमेंट, बालू, गिट्टी के मिश्रण से बनी) की परत बिछाई जाती है. इससे सड़क को मज़बूती व टिकाऊ मिलती है और धंसती नहीं है. वहीं पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि करिब 13.50 लाख रुपए की लागत से यह काम चल रहा है. जो बबनबिगहा सबनहुआ से होकर कल्याण बिगहा रोड तक है. इसके लिए बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिली और योजना स्वीकृत किया गया. पुनः वर्क आर्डर मिलने के उपरांत कार्य शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है