भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर बाल दिवस
नगरनौसा भाजपा मंडल कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगरनौसा. नगरनौसा भाजपा मंडल कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदानों को नमन किया. इस दौरान उन्होंने दसवें पातशाह गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की महान शहादत को नमन किया. इस मौके पर कला संस्कृति मंच प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की कुर्बानी पूरे देश के लिए प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि दो बड़े साहिबजादे युद्धभूमि में शहीद हुए, जबकि दो छोटे साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया. इसी बलिदान को याद करने के लिए पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. चंडी ग्रामीण मंडल प्रभारी सतीश कुमार ने साहिबज़ादों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. अल्प आयु में साहिबज़ादों का सर्वोच्च बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. मंडल अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान युवाओं को राष्ट्रभक्ति और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा. हरनौत नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आज का दिन केवल सिख समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का दिन है. इस मौके पर राजश्री, सरदार हीरा सिंह,महामंत्री अमरजीत कुमार सिंह,उपाध्यक्ष प्रणव देव आनंद, अभिषेक कांत, कुमारी प्रियंका सिंह, सिद्धार्थ कुमार, नीरज कुमार अनिल कुमार ,सनी कुमार अमन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
