खेल संस्कृति का केंद्र बनेगा बिहार खेल विश्वविद्यालय : रजनीकांत

शहर के बिहार खेल विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की पहली बैठक 2 मई 2025 को आयोजित की गयी. बैठक की कार्य-सूची संख्या पांच के तहत विश्वविद्यालय के विजन और मिशन स्टेटमेंट को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By AMLESH PRASAD | May 8, 2025 11:05 PM

राजगीर. शहर के बिहार खेल विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की पहली बैठक 2 मई 2025 को आयोजित की गयी. बैठक की कार्य-सूची संख्या पांच के तहत विश्वविद्यालय के विजन और मिशन स्टेटमेंट को स्वीकृति प्रदान की गयी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनीकांत ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विजन स्टेटमेंट का लक्ष्य-उन्मुख अनुसंधान, तकनीक-संचालित प्रशिक्षण और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल संस्कृति और शिक्षा में एक प्रमुख संस्थान बनना है. इससे छात्रों, शिक्षाविदों और खिलाड़ियों के लिए व्यापक अवसर पैदा होंगे. बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर का उद्देश्य खेल और शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बनना है. यह लक्ष्य-उन्मुख अनुसंधान, तकनीक-आधारित प्रशिक्षण और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा. विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और खिलाड़ियों के लिए ऐसे अवसर तैयार करना है, जो उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में सहायता करें. खेल संस्कृति के व्यापक प्रचार और विकास के लिए यह संस्थान एक मॉडल बनकर उभरेगा. उन्होंने बताया कि मिशन स्टेटमेंट में विश्वविद्यालय की कार्यनीति को स्पष्ट किया गया है. इसका उद्देश्य है खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देना. विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण और नवाचार-आधारित शिक्षा तथा अनुसंधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे भावी खेल नेता, प्रशिक्षक और शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ तैयार किये जा सकेंगे. यह संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास शारीरिक, मानसिक और नैतिक को प्राथमिकता देता है. इसमें रोजगारपरक पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा, ताकि युवा अपने करियर में सफल हो सकें. उन्होंने बताया कि राजगीर का बिहार खेल विश्वविद्यालय, खेल और शिक्षा को जोड़कर एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहता है, जो विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करे. यह संस्थान न केवल खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहायक होगा, बल्कि खेल के माध्यम से समाज में अनुशासन, नेतृत्व, सहयोग और समर्पण जैसे मूल्यों का भी विस्तार करेगा. विश्वविद्यालय का विजन और मिशन एक समग्र, समावेशी और उद्देश्यपूर्ण खेल शिक्षा प्रणाली की नींव रखने की दिशा में एक ठोस कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है