पैक्स अध्यक्ष समेत पुत्र पर जानलेवा हमला
स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मैरा बरीठ पैक्स के पैक्स अघ्यक्ष एवं उनके पुत्र पर वुघवार को जानलेवा हमला किया गया.
कतरीसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मैरा बरीठ पैक्स के पैक्स अघ्यक्ष एवं उनके पुत्र पर वुघवार को जानलेवा हमला किया गया. आठ से दस राउंड फायरिंग होने की सूचना है. घटना के बारे मे बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष मीना देवी अपने पुत्र अमित कुमार के साथ गोवर्घन विगहा स्थित पैक्स गोदाम के जा रहे थे कि पहले से ही घात लगाये अपराघियो ने उनपर फायरिंग करने लगा. वे किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागी हालॉकि किसी के हताहत होने की सूचना नही है़ इस संवंघ मे पैक्स अघ्यक्ष मीना देवी ने थाने मे आवेदन देकर अपने देवर व पुर्व पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार वर्मा तथा मोहित यादव ,भैरो यादव व विनोद यादव को नामजद बनाया है. इस संबंघ मे थानाघ्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है़ जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
