शराब बेचने से मना करने पर कुल्हाड़ी से हमला

अपनी जमीन पर शराब बेचने से मना करने पर गुस्साए कारोबारी एवं उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

शेखपुरा. अपनी जमीन पर शराब बेचने से मना करने पर गुस्साए कारोबारी एवं उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना शेखपुरा जिले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभा बेलदारी टोला की है. इस घटना में 38 वर्षीय टूकेशर बिंद एवं उसका छोटा भाई शुक्र बिंद( 35 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि उनका तीसरा भाई जीतू बिंद एवं चचेरा भाई रंजीत बिंद भी चोटिल हो गया. इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर गंभीर रूप से जख्मी शुक्र बिंद ने बताया कि उनके घर से कुछ ही दूरी पर उनका खलिहान है, जहां आरोपी पिछले कई दिनों से शराब बेच रहे थे. उन्होंने आरोपियों को कई बार वहां शराब बेचने से मना किया .इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि एक बार फिर उनकी जमीन पर शराब बेचा जा रहा था, जिसके बाद रविवार को जब वे वहां पहुंचे तब उस समय आरोपित अपने साथियों के साथ वहां शराब पी रहे थे. इस इस दौरान उन्होंने उन लोगों को वहां से शराब बेचने से एक बार फिर मना किया. इसी पर विवाद हो गया और फिर आरोपी अपने कई साथियों के साथ उन लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में वह और उनके बड़े भाई टुकेशर बिंद के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया जबकि उनके कुछ और परिजनों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर कुछ लोगों के बीच बचाव से उन्हें छुड़ाया गया और फिर पुनः अस्पताल लाया गया. हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से भी गौतम कुमार सहित दो लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें भी सदर अस्पताल लाया गया .घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन की कर रही है. हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक की दर्ज नहीं हुई है. हालांकि इस पूरे मामले ने एक बार फिर कुसुम्भा ओपी से महज कुछ ही दूरी पर धड़ल्ले से शराब कारोबार ने पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >