छुट्टी पर घर आये एएसआइ की हृदयगति रुकने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बांका जिले के आजाद चौक थाने में पदस्थापित एएसआइ (सहायक अवर निरीक्षक) वृजनन्द प्रसाद यादव की सोमवार देर रात हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 29, 2025 10:21 PM

सिलाव. बांका जिले के आजाद चौक थाने में पदस्थापित एएसआइ (सहायक अवर निरीक्षक) वृजनन्द प्रसाद यादव की सोमवार देर रात हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गयी. वे इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव डुमरी (प्रखंड सिलाव, नालंदा) आये हुए थे. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. 57 वर्षीय वृजनन्द प्रसाद यादव हाल ही में सिलाव प्रखंड में नया मकान बनवाये थे और तीन दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर लौटे थे. सोमवार रात वे रोजमर्रा की तरह अपने घर में थे, लेकिन देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और देखते ही देखते उनकी हृदयगति रुकने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, वृजनन्द यादव पूरी तरह स्वस्थ थे और हाल के दिनों में किसी बीमारी की शिकायत नहीं थी, जिससे उनकी असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार स्तब्ध है. गांव के लोगों ने बताया कि यादव जी एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे. उनकी मौत से सिर्फ परिवार ही नहीं, पूरा गांव शोकाकुल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है