ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
ग्रामीण कार्य विभाग ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन गांव के संपर्क सड़क एवं पुल पुलिया के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
हिलसा (नालंदा). ग्रामीण कार्य विभाग ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन गांव के संपर्क सड़क एवं पुल पुलिया के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.खास बात यह है कि यह प्रशासनिक स्वीकृति उन गांव की सड़क एवं पुल के निर्माण के लिए मिली है जहां के ग्रामीणों ने उक्त मांगों को लेकर बीते लोकसभा चुनाव के दौरान बहिष्कार की घोषणा किया था. इसके संदर्भ में निवारण सेवा संस्थान की सचिव नीलम सिन्हा ने बीते वर्ष ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को मांग पत्र दी थी. सामाजिक न्याय मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव रामजी यादव ने बताया कि उनकी मांग पर थरथरी प्रखंड के दीदी पर नथू विगहा रोड से ग्राम रूपसपुर सड़क के लिए 1.8 करोड़ रुपए, हिलसा प्रखंड के सोहरापुर पुल से धुरी विगहा सड़क के लिए 3.7 करोड रुपए, लोहंडा घोसी रोड से बड़की घोसी दलित टोला सड़क के लिए 3.3 करोड रुपए, शाहपुर मिट्टी कुआं से दामोदरपुर सड़क के लिए 1.6 करोड रुपए, महेशपुर रोड से चमर विगहा रोड के लिए 98 लाख रुपए, गोकुल चक से भवदास विगहा रोड के लिए एक करोड रुपए, लालसे विगहा भदौल रोड से मुरारपुर रोड के लिए 1.8 करोड रुपए, हजारी से मखदुमपुर रोड के लिए 88 लाख रुपए, हरिवंशपुर रोड से कोनिया पर रोड के लिए 64 लाख रुपए, चैनपुर रघुनाथपुर पथ से बारा विगहा कुसुम टोला रोड के लिए 54 लाख रुपए, परवलपुर बालापुर पाठ से मिर्जापुर आहार से शेखपुरा पाठ के लिए 1.54 करोड रुपए एवं रसलपुर पद से बड़ही विगहा सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रदान की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
