डीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया प्रदान

मिशन शक्ति योजना के तहत संचालित जिला हब फार एम्पावरमेंट आफ वीमेन और वन स्टाप सेंटर में रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र डीएम के हाथों दिया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:18 PM

शेखपुरा. मिशन शक्ति योजना के तहत संचालित जिला हब फार एम्पावरमेंट आफ वीमेन और वन स्टाप सेंटर में रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र डीएम के हाथों दिया गया. इसके तहत कुल सात अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. जिनमें जिला हब फार एम्पावरमेंट आफ वीमेन के तहत जेंडर स्पेशलिस्ट के पद पर रूपेश शर्मा को जबकि वन स्टाप सेंटर के छह अभ्यर्थी में से रिंकी कुमारी, बेबी देवी का चयन बहुउद्देशीय कर्मी,रसोईया, ललित कुमार, विक्रम कुमार एवं ममता देवी का चयन सुरक्षा प्रहरी,रात्रि प्रहरी के पद पर जबकि सोनी कुमारी का चयन केश वर्कर के पद पर किया गया. डीएम सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी. इस अवसर पर एसडीओ रोहित कर्दम, गोपनीय पदाधिकारी ललन कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस कुमारी पूनम, आदि भी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है