चेवाड़ा बाजार में लावारिस बाइक बरामद

सदर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट लावारिस हालत में खड़ी एक बाइक मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:18 PM

चेवाड़ा. सदर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट लावारिस हालत में खड़ी एक बाइक मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. गौरतलब है कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे से ही बाइक संदिग्ध अवस्था में उसी स्थान पर खड़ी थी. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR21AE 8606 बताया जा रहा है. देर रात तक वाहन के आसपास किसी व्यक्ति के नहीं दिखने पर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं और लोगों में भय का माहौल बन गया.स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में चेवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एएसआई अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. एहतियात के तौर पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले आई तथा मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बाइक के मालिक की पहचान की जा रही है और बाइक किस परिस्थिति में और किस उद्देश्य से वहां छोड़ी गई थी यह पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है