अमेरिकी एकल महिला को कराया गया दत्तक ग्रहण

उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर द्वारा सोमवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नालन्दा में आवासित बालिका मोना सिंह को अमेरिकी एकल महिला नूपुर सिंह को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2021 एवं केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) नई दिल्ली के द्वारा विहित प्रक्रियाओं के पूर्ण होने पर अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित करते हुए एकल महिला को गोद देते हुए दत्तक प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र हस्तगत कराये गये हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 16, 2025 10:10 PM

बिहारशरीफ. उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर द्वारा सोमवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नालन्दा में आवासित बालिका मोना सिंह को अमेरिकी एकल महिला नूपुर सिंह को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2021 एवं केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) नई दिल्ली के द्वारा विहित प्रक्रियाओं के पूर्ण होने पर अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित करते हुए एकल महिला को गोद देते हुए दत्तक प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र हस्तगत कराये गये हैं. इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा सहित जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नालन्दा पदाधिकारी/कर्मीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है