अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा,लाईट,ब्रेकर,चौक-चैराहों पर अतिक्रमण एवं जाम की स्थिति से निपटने को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:28 PM

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा,लाईट,ब्रेकर,चौक-चैराहों पर अतिक्रमण एवं जाम की स्थिति से निपटने को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पथ प्रमंडल विभाग, ग्रामीण विकास विकास विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थें. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम ने बताया कि रोड किनारे बहुत अतिक्रमण कर लिया गया जिससे लोगों को आवागमन में बहुत कठिनाई हो रही है. जिलें में वाहनों का आवागमन बहुत तेजी से की जा रही है जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित क्षेत्रों) को चिह्नित कर वहां उचित कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के मुख्य बाजारों और चैराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और ठेले को हटाने के साथ-साथ दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही गई. इसके साथ ही रोड लाइट्स और ब्रेकर शहर के कई इलाकों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स और डार्क स्पॉट्स को कार्रवाई करें. इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर अलावा, मानकों के स्पीड ब्रेकर्स लगायेंगे और आवश्यक जगहों पर मानक के अनुसार रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिए गए.इस अवसर पर एडीएम,डीडीसी, एसडीओ,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शेखपुरा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, के साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें.

अतिक्रमण हटाओ अभियान का भय: सड़कों से गायब रहे फुटपाथी दुकानदार

फोटो 06. चांदनी चौक के समीप खाली पड़ा वेंडिंग जोन.

शेखपुरा. जिला प्रशासन के सख्त रुख के कारण नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर माइक से प्रचार- प्रसार करने के साथ ही तीन सौ से ज्यादा लोगों के दुकानों और मकान मालिकों को नोटिस भेजा जा चूका है. जिसमें अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया है. नगर परिषद के इस कड़े रुख के बाद लोग भयभीत होकर खुद अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे हैं. शहर में बहुत सारे दुकानों में पहले तल्ले को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए मकान के आगे छोटे –छोटे सीढी लगा रखे थे. इसे भी लोग हटाते देखे गए. अतिक्रमण को खुद ब खुद हटा लेने से मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने का काम शहर के चांदनी चौक से दल्लू मोड़ तक नहीं के बराबर बचा है. सोमवार के दिन शहर के मुख्य बाजार में वेंडिंग जोंन के अंतर्गत दुकाने लगाने वाले दुकानें भी इक्के –दुक्के ही दिखे. वहीं, इससे सड़क पूरी तरह साफ़ सुथरी नजर आई सड़कों पर गाडियां बेहिचक दौड़ती नजर आई. रोजाना सड़कों के किनारे लगने वाला जाम गायब दिखा.

गिरिहिंडा खीरी पोखर की मापी से लोग भयभीत

नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा शहर के गिरिहिंडा में अवस्थित खीरी पोखर की मापी की गई. जिससे इस पोखर को अतिक्रमण कर इसके किनारे घर बनाकर रह रहे लोगों के बीच घर टूटने का खौफ कायम हो गया है. इस सम्बन्ध में नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर बनाने वाले लोगों को उसे खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है